राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में सद्भावना का संदेश, हिंदू-मुस्लिम परिवार मिलकर बनाते हैं रावण का पुतला - Bhilwara Dussehra news

भीलवाड़ा नगर परिषद की ओर से रावण दहन की पूरी तैयारियां कर ली गई है, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं एक मुस्लिम परिवार के बारे में, जो पीढ़ियों से रावण का पुतला बनाने का कार्य करता है और साम्प्रदायिक सद्भावना का संदेश देता है.

भीलवाड़ा रावण दहन, Bhilwara news

By

Published : Oct 8, 2019, 12:04 AM IST

भीलवाड़ा.नेकी पर चलने की सीख तो हर मजहब देता है मगर भीलवाड़ा में बनता है सद्भावना का रावण. नगर परिषद में सारे कारीगर जुटे हैं. दशहरे पर दहन किए जाने वाले रावण के निर्माण में. उदयपुर के रहने वाले यह मुस्लिम परिवार पीढ़ियों से भीलवाड़ा के घांचा परिवारों के साथ मिलकर महीने भर से दिन-रात साथ रहकर रावण का पुतला बनाते हैं.

रावण बनाने वाले कारीगर अब्दुल समद सोरगर कहते हैं हमारी पीढ़ियां बीत गईं. यह काम करते-करते मजहब कोई सा भी हो सभी नेक नीयत पर चलने की शिक्षा देते हैं और फिर दशहरे पर रावण दहन तो बुराई पर अच्छाई की जीत है. साथ ही कहा कि हमें साल भर इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है.

हिंदू-मुस्लिम परिवार मिलकर बनाते हैं रावण का पुतला

पढ़ेंः किन्नर समाज की अनोखी पहल, 1100 कन्याओं का पूजन कर 'बेटी बचाओ' का दिलाया संकल्प

अब्दुल ने यह भी कहा कि 4 जगहों पर रावण दहन के आयोजन के लिए रावण तैयार कर रहे है. जिसमें तेजाजी चौक पर 15 फीट का रावण पुतला और 35-35 फीट के मेघनाथ और कुंभकरण बना रहे है. इसके साथ ही 35 फुट का एक पुतला शहर के लेबर कॉलोनी और 1-1 पुतला उपनगर सांगानेर में भेजे जाएंगे. इन पुतलों के करीब 2 लाख की लागत आई है.

साथ ही बताया कि हम 10 से 15 कारीगर उदयपुर से हर वर्ष आते है. हमने यह कार्य बचपन से ही शुरू कर दिया था, हमारे पिताजी भी यही कार्य करते थे और हम अपने बच्चों को भी यही कार्य सिखायंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details