राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में रिमझिम बारिश का दौर हुआ शुरू, उमस भरी गर्मी से मिली राहत - Bhilwara rainy season continues

भीलवाड़ा में गुरुवार को तेज धूप खिलने के बाद मौसम में अचानक से परिवर्तन देखने को मिला. उसके बाद शुक्रवार सुबह से ही जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी है. बारिश से खरीफ की फसल में नुकसान देखा जा रहा है.

भीलवाड़ा की खबर, रिमझिम बारिश का दौर जारी, भीलवाड़ा बारिश का दौर जारी, भीलवाड़ा में बारिश, bhilwara news, Rimjhim rainy season continues, Bhilwara rainy season continues, Bhilwara rain

By

Published : Aug 30, 2019, 8:57 AM IST

भीलवाड़ा.क्षेत्र में शुक्रवार अलसुबह मानसून सक्रिय हुआ है. साथ ही रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है. इस बारिश से जिले के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. लेकिन दूसरी ओर बारिश से किसानों की बोई गई खरीफ, मूंग, उड़द, तिल,ग्वार, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, मक्का और कपास की फसल में अब धीरे-धीरे कीटों का प्रकोप बढ़ने लगा है.

बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से मिली राहत

पिछले सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश से जिले की सभी नदियों में पानी की आवक हुई. वहीं जिले से गुजरने वाली त्रिवेणी, बनास, कोठारी, मानसी और खारी नदी का पानी टोंक जिले के बीसलपुर बांध में पहुंचा रहा है.

यह भी पढ़ेंः बेरहम सौतेली मां...गर्म चिमटों से मासूमों पर बरपाती थी कहर, बाल कल्याण समिति ने बच्चों को किया दस्तयाब

वहीं पिछले 2 दिन में बारिश कम होने के कारण नदियों का जलस्तर भी कम हो गया. शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. जो किसानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details