राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में जमकर बरस रहे हैं बादल....किसानों के लिए बनेगें वरदान या अभिशाप - भीलवाड़ा फसलें बेकार खबर

भीलवाड़ा में बुधवार सुबह से ही जिले में कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. बरसात से जिले में खरीफ की फसलों में फायदा हुआ है. वहीं दलहनी फसलों के लिए अब यह बरसात संकट पैदा कर रही है.

भीलवाड़ा जिले में बुधवार सुबह से ही जमकर बरस रहे हैं बदरा

By

Published : Aug 7, 2019, 1:33 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में बुधवार सुबह से ही कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. जो लगभग दोपहर तक जारी रहा. जिससे जिले के समस्त तालाबों में पानी की आवक शुरू हुई. वहीं जिले में जिले से होकर गुजर रही मानसी ,कोठारी,बनास और मेलानी नदी में भी पानी की आवक शुरू हुई. जिससे इस नदियों में पानी का बहाव शुरू हुआ.

भीलवाड़ा जिले में बुधवार सुबह से ही जमकर बरस रहें हैं बदरा

पढे़ं - सुषमा स्वराज के निधन पर ताई ने जताया शोक, कहा- उम्र में छोटी थी लेकिन सीखने को बहुत मिला

जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित 29 फीट क्षमता वाला गोवटा बांध पर पानी की चादर चल रही है. वहीं मानसी नदी में पानी के बहाव से शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के अरवड बांध में भी लगभग 15 फीट पानी भर गया है.

लगातार हो रही बरसात ज्वार, बाजरा, कपास और मक्का की फसल के लिए वरदान साबित हो रही है. तो वहीं तिलहन, उड़द, मूंग और सोयाबीन की फसलों के लिए अभिशाप साबित हो रही है. इन चारों फसलों के लिए लगातार बरसात होने के कारण पौधों में पीलापन आना शुरू हो गया है, जिससे किसान मायूस है.

पढ़ें -भीलवाड़ा: नकली उत्पाद बेचने वाले चार बदमाश चढ़ें पुलिस के हत्थे

भीलवाड़ा जिले में हो रही लगातार बारिश से जिले के कई तालाबों में भी पानी भरने लगा है. अब देखना यह होगा कि भीलवाड़ा जिले में बारिश कब तक जारी रहती है और पानी का इंतजार कर रहे अधिकतर बांधो में पानी पहुंचता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details