भीलवाड़ा.जिले में हरी सेवा उदासीन आश्रम में महामंडलेश्वर हंसराम महाराज ने शनिवार को अपने जन्मदिवस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को जिंदा रखना है तो हर व्यक्ति को अपने नाम के आगे से जाति हटानी होगी, तब विधर्मियों के कष्टों से छुटकारा मिलेगा.
सनातनियों के एक नहीं होने के कारण यातनाएं झेलनी पड़ी :उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'हिंदू समाज में प्रत्येक व्यक्ति को अपने नाम के आगे जाति नहीं लिखनी चाहिए, हम सबको जातियों को छोड़कर अपने आप को हिंदू सनातनी मानना चाहिए. जब हिंदू सनातनी एक हो जाएंगे, उस दिन विधर्मी लोगों की अराजकता फैलाने की हिम्मत नहीं रहेगी.' उन्होंने कहा कि सनातनियों के एक नहीं होने के कारण ही पिछले वर्षों में हिंदू समाज को खूब यातनाएं झेलनी पड़ी थी, जब हम अपने नाम के आगे से जाति लिखना छोड़ देंगे तब इनके कष्टों से छुटकारा मिलेगा.