भीलवाड़ा.हनुमान जयंती के अवसर पर शहर भर में कई मंदिरों में कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार विशेष पूजा अर्चना की गई. इस दौरान भगवान हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर चोला चढ़ाया गया.
भीलवाड़ा में मनाई गई हनुमान जयंती साथ ही शहर के पेज एरिया स्थित बालाजी मंदिर और हेड पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में मावे का केक काटकर बालाजी महाराज को भोग चढ़ाया गया. जबकि पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा पाठ किया गया.
पढ़ें:अनोखा जुनून : 55 साल के गंभीर सिंह पुलिसकर्मियों को कराते हैं नाश्ता
इस दौरान शहर भर के मंदिरों में भक्तों का प्रवेश निषेध रखा गया और भक्तों को वर्चुअल दर्शन करवाए गए. वहीं, हनुमान जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना के दौरान विश्व और देश को कोरोना से मुक्ति दिलवाने की कामना भी की गई. इसके अलावा हनुमान जी की प्रतिमा सहित राम दरबार का भव्य श्रृंगार किया गया. जहां भगवान हनुमान को आम, मिठाई, तरबूज सहित अन्य फलों का भोग भी लगाया गया.
भीलवाड़ाः बढ़ते कोरोना को लेकर सख्त हूआ जिला प्रशासन, ग्रामीण क्षेत्र में बनाए चालान
भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना को लेकर अब जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जहां भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ओम प्रभा ने भीलवाड़ा शहर के पास ही स्थित ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और कहीं के चालान भी बनाए गए.