राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर के डाकुओं की तरह भीलवाड़ा में भी राजनीतिक डाकुओं का आतंक हो गया है: हनुमान बेनीवाल - Hanuman Beniwal on Bhilwara tour

आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल गुरुवार को भीलवाड़ा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने आरएलपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि धौलपुर के डाकुओं की तरह भीलवाड़ा में भी राजनीतिक डाकुओं का आतंक हो गया है.

Hanuman Beniwal targeted BJP,  Hanuman Beniwal Latest News
भीलवाड़ा दौरे पर हनुमान बेनीवाल

By

Published : Apr 8, 2021, 10:33 PM IST

भीलवाड़ा. आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आरएलपी के प्रत्याशी बद्री लाल जाट के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

भीलवाड़ा दौरे पर हनुमान बेनीवाल

पढ़ें-सरिस्का: बाला किला बफर जोन में शुरू होगा सफारी का नया रुट, कोरोना गाइडलाइन के साथ पर्यटक उठा सकेंगे लुत्फ

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह धौलपुर में डाकुओं का आतंक है, उसी तरह भीलवाड़ा और भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा में राजनीतिक डाकुओं का आतंक हो गया है जिसके कारण ही लादूलाल पितलिया को अपना नामांकन वापस लेना पड़ा. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मैं वसुंधरा राजे के खिलाफ था और इस जन्म में तो वसुंधरा और हनुमान बेनीवाल के बीच कोई समझौता नहीं हो सकता है.

बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश में तीनों जगह हो रहे उपचुनाव में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि सुजानगढ़ में आरएलपी की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा तीसरे स्थान पर रहेगी. यहां कांग्रेस और आरएलपी के बीच मुख्य मुकाबला है. प्रदेश में जवान और किसान बदलाव चाहता है, इसीलिए आरएलपी ने प्रदेश के जवान और किसान का भरोसा जीता है.

पढ़ें-पुजारी हत्याकांड बहाना, राजनीति चमकानाः जयपुर में बीजेपी का प्रदर्शन, उपचुनाव में वोट माइलेज की कोशिश !

लादूलाल पितलिया के नामांकन वापस लेने के सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह धौलपुर में डाकुओं का आतंक है. राजनीतिक क्षेत्र में भी चंबल के बीहड़ों की तरह यहां राजनेता धमका रहे हैं, जिससे फॉर्म उठाए जा रहे हैं. इसके कारण ही लादूलाल पितलिया ने अपना नामांकन वापस लिया.

वहीं, भाजपा के विधायक जोगेश्वर गर्ग की ओर से लादूलाल के ऑडियो रगड़ कर रख देंगे जिस पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग निश्चित रूप से मौका आने पर रगड़ कर रख देते हैं. यहां तक कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार गिरने के समय मैं सचिन पायलट के साथ था और अगर दोबारा मौका आया तो फिर मैं सोचूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details