भीलवाड़ा. सिख समाज के 10वें गुरु और खालसा पंत के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती भीलवाड़ा में कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ मनाई जा रही है. इसके साथ ही सिंधु नगर स्थित गुरुद्वारे में सुबह 5 बजे से ही किर्तन का आयोजन किया जा रहा है और दोपहर में सामूहिक अरदास के बाद अखंड लंगर प्रसाद वितरण किया गया.
इसके साथ ही गुरुद्वारे में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यह रक्त जरूरतमंदों को निशुल्क प्रदान किया जाएगा. सिंधु नगर गुरुद्वारा कमेटी सचिव ऋषि पाल सिंह ने कहा कि सिख समाज गुरु गोविंद सिंह की जन्म जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मानते हैं.
पढ़ें:दौसा में 6 पोतियों ने मिलकर दादा की अर्थी को दिया कंधा, बड़ी पोती ने मुखाग्नि देकर कराया मुंडन