राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर समाज के इस पूर्व विधायक ने कहा- हमको आरक्षण दो, जिससे हमारे बेटा-बेटी भी नौकरी कर सकें - gurjar samaj

भीलवाड़ा में गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर जिले के समस्त गुर्जर समाज के लोगों ने शहर के गुर्जर छात्रावास से देवनारायण भगवान की जयंती पर विशाल जुलूस निकाला.

प्रदर्शन करते हुए लोग

By

Published : Feb 13, 2019, 9:50 PM IST

भीलवाड़ा. गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर जिले के समस्त गुर्जर समाज के लोगों ने शहर के गुर्जर छात्रावास से देवनारायण भगवान की जयंती पर विशाल जुलूस निकाला. जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची.

क्लिक कर देखें वीडियो

जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही समाज को आरक्षण दिलवाने की मांग की.

क्लिक कर देखें वीडियो


बता दें कि गुर्जर समाज के लोग देवनारायण भगवान की जयंती पर शहर में विशाल जुलूस निकाले. जुलूस के दौरान गुर्जर समाज के युवा कर्नल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगा रहे थे. वहीं डीजे पर आरक्षण का गाना चल रहा था, जिस पर गुर्जर समाज के लोग और युवा थिरक रहे थे. जुलूस जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने पर आसींद के पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, गुर्जर गाडरी एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष उदय लाल भडाणा, गुर्जर समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाबाई, भेरूलाल लाल भडाणा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम आरक्षण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
क्लिक कर देखें वीडियो


ज्ञापन सौंपने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए आसींद के पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर ने कहा कि आरक्षण हमारा हक है. हम पिछले एक दशक से आरक्षण की मांग कर रहे हैं, जो वाजिब है. हमारी राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मांग है कि हमारे समाज को जल्द से जल्द आरक्षण दिलवाए, जिससे उनके बेटे-बेटी भी सरकारी नौकरी कर सकें.
क्लिक कर देखें वीडियो


वहीं गुर्जर, गाडरी और रायका समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदय लाल भडाणा ने कहा कि हम लगातार आरक्षण की मांग कर रहे हैं. हमारे समाज को भी हमारा हक मिलना चाहिए, जिससे हमारे लड़के-लड़की भी सरकारी नौकरी प्राप्त कर सके. हम जुलूस के रूप में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे हैं और 3 दिन में आरक्षण दिलवाने की मांग की है. अगर 3 दिन में आरक्षण नहीं मिलता तो वे सड़क और रेल रोकेंगे और जिले में उग्र आंदोलन करेंगे.

ऐसे में अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार बुधवार को विधानसभा में लिए गए फैसले के बाद भीलवाड़ा के गुर्जर शांत होते हैं या आरक्षण की मांग जारी रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details