भीलवाड़ा. भाजपा के वरिष्ठ राजनेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के धरने में शामिल हुए. वहीं इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने घटना स्थल का जायजा लिया है वास्तव में स्थिति बहुत गंभीर है.
गुलाबचंद कटारिया का एक दिवसीय दौरा साथ ही विट्ठल शंकर को हमेशा सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ने की सलाह दी और कहा कि मैं आपके साथ सड़क से सदन तक कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहूंगा. यहां तक कि अगर आप कह देम तो मैं खुद धरने पर बैठने के लिए तैयार हूं. वहीं भीलवाड़ा पुलिस के एडिशनल एसपी पर निशाना साधते हुए कटारिया ने कहा कि भीलवाड़ा पुलिस के एडिशनल एसपी जिला कलेक्टर को गलत सूचना दे रहे हैं. हमारा काम जनता की भलाई के लिए लड़ाई लड़ना है सफलता असफलता का आकलन हम नहीं करते अगर आवश्यकता हुई तो मैं भी धरने पर बैठने के लिए तैयार हूं.
पढ़ें-शिक्षक दिवस विशेष: लाखों की फीस न दे पाने वाले स्टूडेंट को अपने जैसा अधिकारी बनाने में जुटे RTO
संबोधन के दौरान कटारिया ने विट्ठल शंकर अवस्थी को कहा कि हारता वो है जो टुकड़ों के सारे चलता है. हम जनता के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. जिस तरह से जिंदल सॉ लिमिटेड द्वारा ब्लास्टिंग करने पर सारे मकानों में दरारे आ चुकी है. लोग कभी भी मकान के अंदर दब सकते हैं अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की तो लोग भगवान को प्यारे हो सकते हैं.
मीडिया से बातचीत में कटारिया ने कहा कि जिंदल सॉ लिमिटेड ब्लास्टिंग कर रहा है जिसकी वजह से मकानों में दरारे आ गई है. विट्ठल शंकर अवस्थी प्रत्येक विधानसभा में यह मामला उठाते रहे हैं. हम इनके साथ है और पूरी भारतीय जनता पार्टी सड़क से सदन तक यह लड़ाई लड़ेगी. वहीं इस मामले को हम केंद्र सरकार के पास ले जाएंगे जिससे लोगों को राहत मिल सके.