राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कह रहे हैं सभी विधायक निस्वार्थ भाव से आए हैं...लेकिन हम तभी मानेंगे जब विधायकों को स्वार्थ का पद नहीं मिलेगा: कटारिया - Gulab Chand Kataria

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे, जहां भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर पुर कस्बे के मकानों में दरार आने के मामले को लेकर भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के धरने में शरीक हुए. इस दौरान कटारिया ने बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर सीएम गहलोत को निशाना पर लिया.

गुलाब चंद कटारिया, gulab chand kataria

By

Published : Sep 21, 2019, 8:07 PM IST

भीलवाड़ा. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ राजनेता गुलाबचंद कटारिया एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर पुर कस्बे के मकानों में दरार आने के मामले को लेकर भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के धरने में शरीक हुए. जहां कटारिया ने धरने में जनता को संबोधित करते हुए प्रशासन और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कटारिया ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भाजपा पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. वहीं बसपा में शामिल हुए 6 विधायकों के सवाल पर कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे है कि सभी विधायक निस्वार्थ भाव से आए है लेकिन हम तभी मानेंगे जब विधायकों को स्वार्थ का पद नहीं मिलेगा.

भीलवाड़ा पहुंचे गुलाब चंद कटारिया

कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिंदल के खिलाफ और पुर के लोगों की समस्या के लिए हम सब खड़े हैं. जिंदल तो एक आदमी है हमारी समस्या पुर के गांव की लोगों को राहत दिलवाने की है लेकिन प्रशासन मौन बैठा है. एक सेठ के चक्कर में प्रदेश सरकार को भी खामियाजा प्रदेश भुगतना पड़ेगा.

पढ़ें : प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा, विधानसभा मंडावा और खींवसर में 21 अक्टूबर को होगा मतदान

वहीं शनिवार को हुए राजस्थान में दो विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता मिलकर तय करते हैं कि किस कैंडिडेट को मैदान में उतारे और उसे किस तरह जिताया जाए ये जिम्मेदारी हम सब की है.

साथ ही खींवसर से भाजपा की सहयोगी पार्टी आरएलपी को टिकट देने के सवाल पर कटारिया ने कहा की यह तो आलाकमान से बातचीत के बाद ही हल होगा. मैं सोचता हूं कि हमारे सब राजनेता बैठेंगे और चर्चा मे जो अच्छा से अच्छा हो सकता है वो हल निकालेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details