भीलवाड़ा. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ राजनेता गुलाबचंद कटारिया एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर पुर कस्बे के मकानों में दरार आने के मामले को लेकर भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के धरने में शरीक हुए. जहां कटारिया ने धरने में जनता को संबोधित करते हुए प्रशासन और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कटारिया ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भाजपा पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. वहीं बसपा में शामिल हुए 6 विधायकों के सवाल पर कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे है कि सभी विधायक निस्वार्थ भाव से आए है लेकिन हम तभी मानेंगे जब विधायकों को स्वार्थ का पद नहीं मिलेगा.
कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिंदल के खिलाफ और पुर के लोगों की समस्या के लिए हम सब खड़े हैं. जिंदल तो एक आदमी है हमारी समस्या पुर के गांव की लोगों को राहत दिलवाने की है लेकिन प्रशासन मौन बैठा है. एक सेठ के चक्कर में प्रदेश सरकार को भी खामियाजा प्रदेश भुगतना पड़ेगा.