राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: खेत में रखवाली करने के लिए बनी झोपड़ी में लगी आग, नाना और नाती की मौत

भीलवाड़ा के मादेड़ा गांव में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. चने की फसल में खेत की रखवाली कर रहे परिवार की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. आग के कारण दो लोगों की मौत हो गई. मृतक रिश्ते में नाना और नाती लगते हैं.

fire accident in Bhilwara, भीलवाड़ा न्यूज
भीलवाड़ा में झोपड़ी में आग लगने से दो की मौत

By

Published : Feb 27, 2021, 11:42 AM IST

भीलवाड़ा.मादेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. चने के खेत में बनी एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई. जिससे झोपड़ी में सोए नाना और नाती की जलकर मौत हो गई. वह एक महिला गंभीर रूप से घायल है. जिसका जिले के गुलाबपुरा अस्पताल में उपचार जारी है.

भीलवाड़ा में झोपड़ी में आग लगने से दो की मौत

हादसे की सूचना के बाद गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को गुलाबपुरा के सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं नाती मुकेश को गहन चिकित्सा हेतु अजमेर उपचार के लिए भेजा गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. मुकेश की नानी देवी का गुलाबपुरा चिकित्सालय में उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें.चूरू: दो ट्रकों में टक्कर के बाद भीषण आग लगने से 2 लोग जिंदा जले, और लोगों के मरने की आशंका

गुलाबपुरा पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के मादेड़ा गांव में चने की फसल का परिवार रखवाली कर रहा था. जहां वो खेत पर फसल के बीच अस्थाई घास-फूस की टपरी पर रात को सो रहा था. इसी दौरान अचानक आग लग जाने से शंभू लाल भील की मौके पर ही झुलसने से मौत हो गई. वहीं दोहिते मुकेश की अजमेर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक मुकेश की नानी नानू देवी का गुलाबपुरा चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. बता दें कि खेत में लगी फसलों की रखवाली के लिए अस्थाई झोपड़ी बनाकर रहते हैं. रखवाली करनेवाले झोपड़ी के पास ही भोजन बनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details