भीलवाड़ा. भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने बुधवार को जिले के मांडल पंचायत समिति के सिदडियास ग्राम पंचायत सचिव को मकान का पट्टा बनाने व पट्टे की रजिस्ट्री के प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
घूसखोर ग्राम सचिव चढ़ा एसीबी के हत्थे, 2 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार - गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने भीलवाड़ा के मांडल पंचायत समिति के सिदडियास ग्राम पंचायत सचिव को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भीलवाड़ा एसीबी के सीआई शिव प्रकाश टेलर ने बताया कि 14 मई को गणेशपुरा गांव के देवीलाल जाट ने रिपोर्ट दी कि सीदडियास ग्राम सचिव सरजीत यादव मेरे पुश्तैनी मकान का पट्टा जारी करने और पट्टे की रजिस्ट्री के प्रमाण पत्र जारी करने के बदले 2 हजार रुपए की मांग कर रहा है. जिसके बाद रिपोर्ट का सत्यापन करवाया. और उसके बाद ट्रैप की कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव को रंगे हाथो गिरफ्तार किया.
सीआई ने बताया कि ग्राम सचिव सरजीत यादव ने परिवादी से रिश्वत की राशि मांडल बस स्टैंड पर प्राप्त की. इस दौरान एसीबी ने उसे रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.