राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः खरीफ फसल प्रावधानों में बदलाव, असहमती पत्र देने पर नहीं होगा बीमा

भारत सरकार ने खरीफ फसल बीमा प्रावधानों में बदलाव किया है. पहले जहां किसान क्रेडिट कार्ड होने पर सीधे बैंक में बीमा हो जाता था, लेकिन अब असहमती पत्र देने पर बीमा नहीं होगा.

भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा कृषि विभाग, खरीफ फसल प्रावधानों में बदलाव, Bhilwara News, Bhilwara Agriculture Department, Changes in Kharif Crop Provisions
सरकार ने खरीफ फसल के बीमा प्रावधानों में किया बदलाव

By

Published : May 10, 2020, 12:04 PM IST

भीलवाड़ा.लॉकडाउन में किसान खलियान में जुटकर खरीफ की फसल की बुवाई में जुटे हुए हैं. इस बार किसानों बड़ी मात्रा में कपास की फसल की बुवाई कर रहे हैं. वहीं, खरीफ की फसल के लिए भारत सरकार ने बीमा प्रावधानों में कुछ परिवर्तन किया है. जहां किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए पहले फसल बीमा हो जाता था, लेकिन अब किसान के असहमति जताने पर फसल बीमा नहीं होगा.

सरकार ने खरीफ फसल के बीमा प्रावधानों में किया बदलाव

भीलवाड़ा कृषि विभाग के उपनिदेशक रामपाल खटीक ने ईटीवी भारत को बताया कि, पहले जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड होता था, उनका बीमा सीधा जो जाता था. लेकिन सरकार ने इस बार परिवर्तन किया है कि अगर कोई किसान फसल बीमा नहीं करवाना चाहता है तो, संबंधित बैंक में जाकर असहमति पत्र देना होगा. जिससे उनका बीमा नहीं होगा और बीमा की प्रीमियम भी नहीं काटी जाएगी.

सरकार ने खरीफ फसल के बीमा प्रावधानों में किया बदलाव

पढ़ेंःSPECIAL: कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जयपुर के युवाओं ने बनाया Contactless Attendance System

कृषि अधिकारियों के मुताबिक जिले में कितने किसान प्रावधानों में परिवर्तन के बाद उसका लाभ उठाते हैं या नहीं, ये कुछ दिनों में आंकड़ा साफ हो पाएगा. किसानों को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ मिले इस की कोशिश की जा रही है. साथ ही प्रावधानों में जो आंशिक बदलाव किया गया है उस बारे में भी बताया जा रहा है. ताकि, किसानों को किसी भी तरह की कोई भ्रम नहीं रहे. अब देखना ये होगा कि, प्रावधानों में बदलाव के बाद कितने किसान इसका फायदा लेंगे और कितने नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details