भीलवाड़ा. राजस्थान सरकार में जनजाति विकास राज्यमंत्री अर्जुन बामणिया एकदिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पहुंचे. जहा गंगापुर के उल्लाई चौराया पर राणा पुंजा स्मारक स्थल पर पहुंचकर सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुऐ कई सौगात दी. उन्होंने कहा कि दिवंगत विधायक कैलाश चन्द्र त्रिवेदी के नाम से गंगापुर में खुलने वाले कन्या महाविद्यालय में जनजाति वर्ग की लड़कियों के लिए शानदार होस्टल बनवाया जाएगा. स्मारक स्थल के विकास के लिए भी मंत्री ने 25 लाख रुपये ओर देने की घोषणा की. साथ भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भी बड़ा हॉस्टल बनाने की भी बात कही.
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पहली बार जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए जनजाति बोर्ड का भी गठन किया है, जिसका लाभ जनजाति वर्ग को निश्चित तौर पर मिलेगा. जहा मंत्री बामणिया ने जनजाति समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे कुछ बोलने व कलम में ताकत दी है तो यह सब कांग्रेस पार्टी ने दी है इसीलिए आज मैं आपके बीच उपस्थित हुआ हूं. मंत्री गंगापुर पहुंचते ही मंत्री सहित सभी कांग्रेस नेताओं ने दिवंगत विधायक कैलाश चन्द्र त्रिवेदी के पिता स्व. भंवरलाल त्रिवेदी की समाधि स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की.