भीलवाड़ा.शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद नगर में एक रिहायशी मकान की ऊपरी मंजिल पर बने फोटो फ्रेमिंग गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. साथ ही प्रताप नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर लोगों को मकान से दूर किया.
प्रताप नगर थाना प्रभारी महावीर मीणा ने बताया कि शहर के चंद्रशेखर आजाद नगर में एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे. इस दौरान मकान के आसपास काफी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी. वहीं नगर परिषद की दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग किस कारण लगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है. वहीं आग लगते ही मकान में नीचले तल पर रह रहे लोग भी मकान से बाहर निकल गए. स्थानीय स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. वहीं दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.