भीलवाड़ा.मेवाड़ क्षेत्र के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में अंधविश्वास के काले बादल कुछ इस तरह छाए हुए हैं कि एक मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को निमोनिया की शिकायत के होने के चलते इलाज के नाम पर गर्म सलाखों से दाग दिया. बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय की मातृ एवं शिशु इकाई में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई.
वहीं गंगापुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस ने परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ मासूम के पिता ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए खाना बनाते समय मासूम को चूल्हे से गिरे अंगारे से जलने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:चूरू: अभिशाप और कुप्रथा को झेलती आधी आबादी, कागजों में सिमटे जागरूकता अभियान