राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मातम में बदली खुशियां: डोली से पहले अर्थी पर चढ़ी बिटिया...दहेज न दे पाने पर ससुराल वालों ने रिश्ता तोड़ा तो खा लिया जहर - Bhilwara news

दहेज के लिए शादी तोड़ने पर आहत युवती ने जहर खाकर (girl ate poison after marriage broke up) अपनी जान दे दी. 10 फरवरी को युवती शादी होनी तय थी. इससे पहले ससुराल पक्ष ने पांच लाख रुपये दहेज की मांग रख दी थी. युवती ने सुसाइड नोट में भी मौत का यही कारण लिखा है.

Suicide in Bhilwara
Suicide in Bhilwara

By

Published : Jan 28, 2022, 8:24 PM IST

भीलवाड़ा.राजस्‍थान के भीलवाड़ा में शादी से महज 13 दिन पहले एक बेटी दहेज प्रथा की भेंट चढ़ गई. ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर शादी करने से इनकार कर दिया जिसपर युवती ने जहर खाकर आत्‍महत्‍या (girl ate poison after marriage broke up) कर ली. 22 साल की इस युवती की 10 फरवरी को शादी होनी थी मगर ससुराल पक्ष ने 5 लाख रुपये नहीं देने पर रिश्ता तोड़ दिया. जबकि 3 साल पहले सगाई होने के बाद युवती अपने मंगतेर के साथ लिव इन रिलेशनशीप में भी रह रही थी.

जिले के बिगोद थाना क्षेत्र के खटवाड़ा गांव की 22 साल की प्रियंका शर्मा भीलवाड़ा में रहकर पीटीआई की तैयारी कर रही थी. इसका पास के ही गांव सुठेपा के आशीष (24) से अफेयर हो गया और वे दोनों पिछले 3 साल से लीव इन रिलेशनशीप में रह रहे थे. दोनों के परिजनों ने इनके रिश्‍तों को मंजूर करते हुए 10 फरवरी को समाज के एक सामूहि‍क विवाह सम्‍मेलन में शादी करने का फैसला भी कर लिया था, मगर प्रियंका के घर वालों की ओर से दहेज में 5 लाख रुपये नहीं देने पर 5 जनवरी को आशीष के घर वालों ने रिश्ता तोड़ते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. इससे आहत प्रियंका ने ने सुसाइड नोट लिखकर आत्‍महत्‍या कर ली.

पढ़ें.Suicide Case in Dungarpur: भेहणा रेलवे स्टेशन पर फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक

प्रियंका के चाचा कैलाश शर्मा ने कहा कि उसकी भतीजे की 4 साल पहले सगाई हो चुकी थी और 10 फरवरी को उसकी शादी की तैयारी पूरी कर ली गई थी लेकिन शादी करीब आते ही दहेज की मांग रखते हुए ससुराल वालों ने शादी तोड़ दी. इससे दुखी होकर बेटी ने जहर खाकर जान दे दी.

बिगोद थाने के सहायक सबइंस्‍पेक्‍टर जय सिंह ने कहा कि प्रियंका शर्मा की सगाई आशीष से हो रखी थी और शादी के लिए मना करने पर लड़की ने सुसाइड कर लिया. युवती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था. सुसाइड नोट में युवती ने सगाई टूटने से परेशान होकर आत्‍महत्‍या करना की बात लिखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details