भीलवाड़ा. नगर परिषद की साधारण सभा मंगलवार को हंगामे के बीच संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद सभापति मंजू चाचणी ने की. इस मीटिंग में 295 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया. बैठक के दौरान नगर परिषद सभापति, उप सभापति ,आयुक्त और पक्ष-प्रतिपक्ष दोनों दलों के पार्षदों ने जमकर हमला बोला. वहीं बैठक में करीब 23 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के टेंडर को लेकर लगे आरोप-प्रत्यारोप को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हुई.
मीटिंग में हंगामे के बीच नगर परिषद सभापति ने बोर्ड बैठक में 24 सूत्रीय एजेंडे पर चर्चा की. साथ ही भीलवाड़ा जिला सत्र न्यायालय कार्यालय के 50 बीघा भूमि आवंटन, वाहन खरीदने और पशु रोगी वाहन क्रय जैसे मुद्दे पर बात की गई. इस दौरान मंजू चाचणी ने कहा कि 2020 की पहली बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के विकास कार्यों के लिए 295 करोड़ रुपए का बजट पारित हुआ. वहीं पार्षद द्वारा लगाए गए आरोप के लिए उन्होंने कहा कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस मामले की जांच की जाएगी.