भीलवाड़ा.कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान को कारण बताओ नोटिस देने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भीलवाड़ा के चिकित्सक भी उतर आए. उन्होंने शनिवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपकर नोटिस को निरस्त करने की मांग की है.
कारण बताओ नोटिस देने के बाद भीलवाड़ा के चिकित्सक भड़के वहीं चिकित्सकों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि नोटिस को निरस्त नहीं किया जाता है तो तमाम चिकित्सकों द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान को जिला परिषद के सीईओ गोपाराम बिरडा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
यह भी पढ़ेंःभीलवाड़ा में बारिश का दौर जारी, पिछले वर्ष की तुलना में अब तक आधी बरसात
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. दुष्यंत शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान द्वारा कोरोना वायरस के कारण ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मियों को मुख्यालय पर लगाया गया था. इसी कारण जिला परिषद के सीईओ गोपालराम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था.
इस नोटिस से चिकित्सकों और कर्मचारियों के आत्म और मनोबल पर चोट लगने वाला है, जिसका भीलवाड़ा के समस्त चिकित्सक विरोध करते हैं. चिकित्सकों ने कोरोना काल में 24 घंटे काम किया है. ऐसे में यह नोटिस हमारी भावनाओं को भड़का रहा है. यदि यह नोटिस निरस्त नहीं किया जाता है तो हमें प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.