भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के तहत शनिवार को रायपुर, सुवाणा व सहाणा पंचायत समिति में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. जहां तमाम मतदान केंद्र के अंदर मतदाताओं के प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर व मास्क लगा होने पर ही मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
साथ ही मतदान केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए मिट्टी में सफेद रंग के गोले लगाए गए हैं. वहीं, ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले के सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र के मतदान केंद्र पहुंची जहां सुबह-सुबह मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां सुबह 10 बजे तक करीब 12 फीसदी मतदान हो चुका है. शनिवार को जिले की रायपुर की 15, सुवाणा की 19 व सहाडा की 15 पंचायत समिति सदस्य के लिए व 9 जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतदान हो रहा है.