राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से महिला सहित चार लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर - जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत

भीलवाड़ा (Bhilwara) के मांडलगढ़ एरिया (Mandalgarh Area)स्थित सारणा का खेड़ा गांव में जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच अन्य लोगों की हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण उनको भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital) में भर्ती करवाया गया है.

भीलवाड़ा न्यूज, जहरीली शराब, शराब पीने से मौत
जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत

By

Published : Jan 29, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 8:53 AM IST

भीलवाड़ा.भरतपुर में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के बाद, अब जहरीली शराब ने भीलवाड़ा में भी कहर बरपाया है. भीलवाड़ा के सारण का खेड़ा गांव में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हुई है. वहीं पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत

बता दें कि सभी को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उधर, ग्रामीणों में दहशत फैल गई और पुलिस प्रसाशन में भी हड़कंप मचा हुआ है. मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के साथ ही जिले भर में ऐसी हथकढ़ शराब बेरोकटोक बिक रही है. लेकिन पुलिस और जिम्मेदार आबकारी महकमा फौरी कार्रवाई करने के कारण इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है.

यह भी पढ़ें:दौसा में 48 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं संबंधित थाना अधिकारी को सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने Etv Bharat के संवाददाता से दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि इन शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं क्षेत्रीय बीजेपी विधायक गोपाल खंडेलवाल भी मौके पर रवाना हो गए हैं.

Last Updated : Jan 29, 2021, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details