भीलवाड़ा.भरतपुर में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के बाद, अब जहरीली शराब ने भीलवाड़ा में भी कहर बरपाया है. भीलवाड़ा के सारण का खेड़ा गांव में जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हुई है. वहीं पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि सभी को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उधर, ग्रामीणों में दहशत फैल गई और पुलिस प्रसाशन में भी हड़कंप मचा हुआ है. मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के साथ ही जिले भर में ऐसी हथकढ़ शराब बेरोकटोक बिक रही है. लेकिन पुलिस और जिम्मेदार आबकारी महकमा फौरी कार्रवाई करने के कारण इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है.