भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक महावीर प्रसाद जीनगर का सोमवार देर रात उदयपुर में निधन हो गया है. जीनगर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका अनंता हॉस्पिटल उदयपुर में उपचार चल रहा था. बता दें कि सोमवार देर रात उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई. जिसमें उन्हें सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही थी.
वहीं, चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका. महावीर जीनगर के आकस्मिक निधन से शाहपुरा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है. पूर्व विधायक जीनगर की अंत्येष्टि मंगलवार सुबह ग्यारह बजे शाहपुरा कस्बे के कोटडी चौराहे पर स्थित मोक्ष धाम में होगा.
पूर्व विधायक के निधन की खबर सुनते ही भीलवाड़ा जिले के राजनेताओं में भी शोक का माहौल हो गया है. जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया है, वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर व जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने भी संवेदना जताई है.
महावीर जीनगर वर्ष 2008 से 2013 तक भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे. जिले की शाहपुरा सीट आरक्षित सीट है, इसलिए वहां से विधायक थे. वहीं, वर्ष 2013 में कांग्रेस की ओर से महावीर जीनगर को प्रत्याशी नहीं बनाया गया था और उनकी जगह कांग्रस की ओर से राजकुमार बैरवा व भाजपा की ओर से कैलाश मेघवाल को प्रत्याशी बनाया गया था.