भीलवाड़ा.राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी की बुरी तरह हार हुई. दो सीटों पर उपचुनाव हुआ, लेकिन प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल एक भी सीट नहीं जीत पाया. वल्लभनगर में तो बीजेपी प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला की जमानत जब्त हो गई. बीजेपी की हार का मुख्य कारण गुटबाजी भी रहा है.
उपचुनाव में भाजपा की हार के बाद पार्टी के नेता अब खुल कर बोल रहे हैं. पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता कालूलाल गुर्जर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान कालूलाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा उपचुनाव में जनता के सामने एकजुटता नहीं दिखा पाई. जबकि कांग्रेस में फूट होते हुए नेता एकजुट दिखाई दिए. यही वजह रही की कांग्रेस दोनों विधानसभा सीटों पर जीत गई. कालूलाल गुर्जर ने पूर्व में हुए उपचुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि किरण माहेश्वरी की बेटी ने राजसमंद में हुए उपचुनाव में सावधानी बरती और सभी नेताओं के फोटो लगाएं. जिससे जनता के बीच अच्छा संदेश गया और जीत भी हुई.
कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से कहा कि हम प्रदेश की जनता की भावना का आदर करते हैं. कहीं ना कहीं हमारी कमी रही है. जिससे हमारी पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा है. भाजपा के नेताओं में फूट हो या ना हो लेकिन पार्टी के नेताओं को मुखी होना चाहिए था. क्योंकि जनता को पार्टी की एकजुटता नहीं दिखी. इसलिए लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास किया. गुर्जर ने कहा कि मेरा यह अंदाजा है कि अगर भाजपा में सब राजनेता एक रहते जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्रीगण एकजुट होकर जिस तरह कांग्रेस ने उपचुनाव में किलेबंदी की वैसे ही भाजपा भी तो निश्चित रूप से जीत हमारी होती.