भीलवाड़ा.हैदराबाद में चंद दिनों पहले महिला पशु चिकित्सक के साथ ड्यूटी से घर लौटते समय दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने का मामला सामने आया था. उसको लेकर पूरे देश में आरोपियों को गिरफ्तारी व कठोर दंड देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन हुए. पुलिस ने चंद दिनों पहले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शुक्रवार को आरोपियों की मौके की तस्दीक करवाते समय आरोपी भागने लगे. जहां पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. इसको लेकर भीलवाड़ा जिले के राजनेता भी हैदराबाद की पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने की हैदराबाद पुलिस की तारीफ हैदराबाद में महिला चिकित्सक ड्यूटी से लौटते समय दुष्कर्म की घटना सामने आई. उसके बाद महिला पशु चिकित्सक को जिंदा जला दिया था. जिसे लेकर पूरे देश में लोगों में आक्रोश पैदा हो गया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए यह घिनौना कृत्य करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. शुक्रवार सुबह मौके की तस्दीक करवाते समय चारो आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने चारो आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया, जिसके बाद पूरे देश में हैदराबाद पुलिस की वाहवाही हो रही है.
भीलवाड़ा जिले से भाजपा के वरिष्ठ राजनेता पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हैदराबाद में जो घटना हुई है महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद जलाया गया उसके साथ बहुत ही अमानवीय कृत्य किया जिसे पूरे भारत का दिल दहल उठा था. जगह-जगह प्रदर्शन हुए. लोगों ने डिमांड भी यही थी की सभी आरोपियों को कठोर से कठोर दंड दिया जाए.
पढ़ें- प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति
इसी के साथ उन्होनें कहा कि हालांकि मैं मानता हूं की केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारें इस विषय को लेकर चिंतित है. सरकारी यह चाहती है की इसकी रोकथाम हो. लेकिन, अपराधी तो अपराधी होते हैं. अपराधियों का कोई न दिन होता है ,ना धर्म व न मानवता नाम की चीज होती है. जो कृत्य हैदराबाद में हुआ उसने सारे देश ने भृत्सना की. परंतु अभी जिस तरह चारों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस ने पकड़ कर तस्दीक करने के लिए मौका स्थान पर लेकर गए. वहां वह भागने लगे. भागने के कारण पुलिस ने एनकाउंटर किया पुलिस का यह बहुत ही बड़ा सराहनीय कदम है. ऐसे ही अपराधियों के साथ इस तरह कानून तोड़ने का कार्य करते हैं तो एनकाउंटर करना अच्छा काम है. जिससे एक भय का वातावरण अपराधियों में पैदा करना पड़ेगा.
साथ ही कालू लाल गुर्जर ने कहा कि जब मैं इजराइल गया था तो मैंने देखा कि वहां साल भर में एक थाने में महज दो से चार मुकदमे दर्ज होते हैं. क्योंकि, वहां कानून में कठोर सजा का प्रावधान है. जिससे वहां के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. आज भारत के लोकतंत्र और प्रजातंत्र का देश है यहां कई प्रकार की सिफारिश भी लग जाती है. जिससे अपराधी बचते हैं जो हैदराबाद पुलिस ने काम किया वह बहुत ही सराहनीय काम है. अब देखना यह होगा की अन्य राज्यों में भी अगर ऐसी घटना होती है तो अपराधियों में इस तरह सलूक किया जाता है या नहीं.