राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने किया शहीद की प्रतिमा का अनावरण

देश भक्ति के जयकारों के साथ मंगलवार को जिले की (Badnore unveiled statue of the martyr) बदनोर तहसील के पाटन गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया गया. प्रतिमा का अनावरण पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर और पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया.

Badnore unveiled statue of the martyr
Badnore unveiled statue of the martyr

By

Published : Jan 10, 2023, 7:28 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की बदनोर तहसील के पाटन गांव में मंगलवार (Badnore unveiled statue of the martyr) को अमर शहीद गिरधर सिह भाटी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान पंजाब के पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उदय सिंह सोलंकी मौजूद रहे. वहीं, शहीद गिरधर सिंह भाटी के परिवार की ओर से गांव के चौराहे पर उनकी प्रतिमा लगाई गई.

वहीं, इस दौरान राजनेताओं और अधिकारियों ने शहीद की वीरांगना भंवर कंवर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया ने (unveiled statue of the martyr) कहा कि आज भारत की सेना बहुत मजबूती के साथ देश की सरहद पर अपने वतन की रक्षा के लिए जिम्मेदारी निभा रही है. जिसकी बदौलत हम सुरक्षित है. हम सभी को भारतीय सैनिक का सम्मान करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- पुलवामा हमले की पहली बरसी आज, जैतपुर में शहीद भागीरथ सिंह की प्रतिमा का अनावरण

इधर, सभा में भीलवाड़ा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उदय सिंह सोलंकी ने कहा कि आज सरकार सैनिकों के साथ है. भीलवाड़ा जिला सैनिक कार्यालय हमेशा इन सैनिक परिवार के लिए 24 घंटे खुला हुआ है. जाट जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भी अपने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि वो भी देश की सरहद पर कारगिल के युद्ध में मौजूद थे और अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने दुश्मनों के दांत खट्टे किए थे.

भारत माता के लगे जयकारे:शहीद की प्रतिमा अनावरण के दौरान पंडाल में मौजूद लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहीद गिरधर सिंह भाटी अमर रहो, जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद गिरधर सिंह भाटी अमर रहेगा के नारे लगाए. कार्यक्रम में पंजाब के पूर्व राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेड़िया, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, आसींद के पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उदय सिंह सोलंकी सहित संत महात्मा व आमजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details