राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र के बजट से देश की आर्थिक स्थिति को नई दिशा मिलेगीः देवनानी - बज

प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो पहला पूर्ण बजट पेश किया है वह आमजन के लिए हितकारी है. यहां तक कि यह बजट सभी वर्गों को राहत देने वाला है.

Former Education Minister Vasudev Devnani, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी
बजट पर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी

By

Published : Feb 1, 2020, 4:19 PM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान में अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी अजमेर से उदयपुर जाते समय अल्प समय के लिए भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में रुके. जहां देवनानी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया.

स्वागत के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए देवनानी ने कहा की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है उससे देश की आर्थिक स्थिति को नई दिशा मिलेगी.

बजट पर पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी

प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी अजमेर से उदयपुर जाते समय अल्प समय के लिए भीलवाड़ा रुके. जहां भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने देवनानी का पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया.

पढ़ें- तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर, एक बार फिर बढ़ सकती है सर्दी

स्वागत के बाद पूर्व शिक्षा मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो पहला पूर्ण बजट पेश किया है वह आमजन के लिए हितकारी है. यहां तक कि सभी वर्गों को राहत देने वाला यह बजट है. देश की वर्तमान में आर्थिक स्थिति विश्व के अनुसार चर्चा में है. इस वजह से आर्थिक स्थिति को नई दिशा मिलेगी. विशेष रूप से बजट में जल, शिक्षा, स्वास्थ्य व कमजोर वर्गों के लिए यह बजट ज्यादा हितकारी है. यहां तक की जल के लिए 3 लाख करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था करके प्रत्येक घर में साफ पानी पिलाने का लक्ष्य दिया गया है.

वहीं सर्विस क्लास के लिए इनकम टैक्स स्लैब में भी परिवर्तन किया है. साथ ही कॉरपोरेट जगत के साथ ही रेल, हवाई और चिकित्सा के क्षेत्र में भी यह महत्वपूर्ण बजट है. जहां मोदी सरकार ने हर आम किसान के लिए ध्यान रखते हुए बजट पेश किया है. वहीं विशेष तौर पर दलित वर्ग के लिए 85 हजार करोड़ का अतिरिक्त फंड रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details