भीलवाड़ा.प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच आरसीए अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत का विधानसभा अध्यक्ष के साथ बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का लड़का और विधानसभा अध्यक्ष राजनीतिक बात कर रहे हैं वह गलत है. विधानसभा अध्यक्ष को न्यायाधीश की तरह न्याय करने का काम करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि, एक स्पीकर को इस तरह की राजनीतिक बात करने का अधिकार ही नहीं है. स्पीकर ने ऐसा करके गलत किया है. स्पीकर की नियत यह है कि अगर मौका मिले तो सचिन पायलट के पास जो 19 विधायक हैं उनकी सदस्यता समाप्त कर सकते हैं. यह उनका षड्यंत्र है. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि अब इस षड्यंत्र का भंडाफोड़ हो गया है.