भीलवाड़ा. उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है. प्रदेश का भीलवाड़ा जिला भी इससे अछूता नहीं है. जिले में पिछले दो दिनों से भीलवाड़ा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के साथ भीलवाड़ा जिले में ठंड भी बढ़ गई है. कड़ाके की ठंड के बीच कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस कारण विजिबिलिटी कम हो गई है. जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहन चालकों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भीलवाड़ा जिले में सोमवार की तरह ही आज मंगलवार को भी घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण एकाएक सर्दी भी बढ़ गई, जिसके कारण लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई. कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो तक हो गई. वाहनों की हेड लाइट जलाकर चालक वाहन चलाते दिखे. नए साल में कोहरा और ठंड का डबल अटैक बढ़ने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें :Rajasthan Weather Update: जयपुर समेत प्रदेश में घना कोहरा, 30 मीटर विजिबिलिटी