पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा भीलवाड़ा.जिले के कारोई थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का (Rape girl on pretext of marriage) झांसा देकर उससे दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवती ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. साथ ही आरोप लगाया कि आरोपी उसे अगवा कर किसी दूसरे स्थान पर ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसे महज कुछ हजार रुपयों में बेच दिए. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद मामला दर्ज कर गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा को इस मामले की जांच सौंपी गई है. जबकि पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है.
पुलिस की मानें तो ये घटना करीब 6 माह पहले की बताई जा रही है. युवती ने बताया कि वो किसी तरह से आरोपियों की चंगुल से बचकर भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू (Bhilwara Superintendent of Police Adarsh Sidhu) के पास आई और उनसे न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
इसे भी पढ़ें - नाबालिग बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में 20 साल की सजा...विद्युत डीपी में मिली थी लाश
कारोई थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती ने मोटरास निवासी बंशीलाल पुत्र धर्मा रेबारी, बद्रीलाल पुत्र धर्मा रेबारी, कल्लुराम पुत्र मेघाराम रेबारी, पुखराज पुत्र मेघाराम निवासी देवासी की ढाणी रास बादरा पाली और घासीराम रेबारी निवासी थरासमी पाली के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है.
युवती का आरोप है कि उसका मोबाइल नंबर उसके काका के बेटे से आरोपी बंशी ने लिए थे. इसके बाद उससे फोन पर बात करने लगा और फिर उसे बहला-फुसलाकर झांसे में लिया. आरोपी ने युवती को बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़ गई है और वो अकेला है. ऐसे में वो उससे शादी करना चाहता है. इसके बाद युवती ने उस पर विश्वास कर लिया और 5-6 महीने पहले आरोपी एक बोलेरो लेकर गांव आया. जिसमें आरोपी बंशी के साथ ही बद्री, घासी, पुखराज और कल्लू मौजूद थे.
ये सभी लोग उसे बोलेरो में बैठाकर पाली ले गए, जहां बंशी ने उसे शादी का झांसा देकर उससे करीब दस दिनों तक दुष्कर्म किया. युवती ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बंशी ने उसे पैसों के खातिर अपने साथियों के हवाले कर दिया. जिसके बाद बारी-बारी से सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
उक्त मामले में मीडिया से रूबरू हुए गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने कहा कि पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के समक्ष एक रिपोर्ट पेश की है. जिसमें कारोई थाना क्षेत्र के 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है. जिसकी जांच की जा रही है. वहीं, पीड़िता को मेडिकल के लिए बुलाया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.