राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहली बार वोट देने वाले छात्रों ने चुनाव को लेकर गिनाए अपने मुद्दे - चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनैतिक दलों की ओर से आम मतदाताओं के अलावा पहली बार वोट करने वाले और युवा मतदाताओं को भी अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उन्हें भी केन्द्र में रखा जा रहा है. लेकिन इस बार पहली बार वोट करने वाले और युवाओं के मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत से उनसे बात की. जिसमें उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी और अपने मुद्दे भी गिनाए.

पहली बार वोट देने वाले छात्रों ने चुनाव मुद्दों को लेकर की अपने मन की बात

By

Published : Apr 26, 2019, 5:07 PM IST

भीलवाड़ा. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आते जा रहे हैं, वैसे ही प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने प्रचार-प्रसार की गति भी बढ़ा दी है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार-प्रसार और जनसभाओं के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. लोकसभा चुनाव में अब काफी कम समय रह गया है. 29 अप्रैल को मतदान होगा. जिसमें अब सिर्फ 2 दिन शेष बचे है.

पहली बार वोट देने वाले छात्रों ने चुनाव मुद्दों को लेकर की अपने मन की बात

वहीं ईटीवी भारत ने पहली बार वोट करने वाले कॉलेज स्टूडेंटस से बात की तो छात्रों ने अपनी मन की बात जाहिर करते हुए कहा कि जो नारियों का सम्मान करेगा और जो इस देश में राष्ट्र हित की बात कर रहा है. साथ ही जो सेना का सम्मान बढ़ाते है, वे उन लोगों का समर्थन करेंगे. कई छात्रों का यह कहना रहा कि हम कभी ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करेंगे, जो सेना पर सवाल उठाते हैं. उनका मतदान सिर्फ राष्ट्रवादी सरकार की तरफ जाएगा.
वहीं दूसरी ओर सीमा साहू ने कहा कि जो महिलाओं का सम्मान करेगा और नारियों का आदर करेगा, मेरा वोट उसी को जाएगा. साथ ही यह भी कहा कि जो सरकार महिला शिक्षा को बढ़ावा देगी और महिला सुरक्षा पर गंभीरता से ध्यान देगी, ऐसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वे मतदान करेंगी.

बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि उनके मुद्दे किसी प्रत्याशी को लेकर नहीं है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनके मुद्दे राष्ट्र को लेकर है, जो राष्ट्र का सम्मान बढ़ा सके. जो भारत का विकास करेगा. इसके साथ ही जो सेना का बल बढ़ाएगा, बेरोजगारी को मिटाएगा ऐसे मुद्दे अहम है. युवाओं ने तो खुलकर चुनावों को लेकर अपनी बात रखी और अपने मुद्दे भी बताए. अब देखना यह है कि लोकसभा चुनाव में जीत का ताज किसके सिर पर सजता है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details