भीलवाड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को भीलवाड़ा में जिला एवं सेशन न्यायालय में साल 2020 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें आपसी समझाइश से मामलों को सुलझाने के लिए 9 हजार प्रकरणों का चयन किया गया है. इनमें पारिवारिक, चेक अनादण, श्रम विवाद, बकाया बिल और भूमि अधिग्रहण के मामलों को निपटाने के लिए 22 बेंच से लगाई गई है. जिसमें जिला मुख्यालय पर 10 बेंच और तालुका क्षेत्र के लिए 12 बेंच का गठन किया गया है.
पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश मुकेश भार्गव ने कहा कि लोक अदालत की प्रक्रिया बहुत सरल होती है. इसमें दोनों पक्ष खुलकर अपनी बात रख कर गलतफहमियां दूर कर सकते हैं. लोक अदालत में कोई भी पक्ष हारता नहीं है. जिसके चलते उनमें आपसी मतभेद खत्म हो जाते हैं. इसमें सभी प्रकार के छोटे-मोटे मुकदमों को शांतिपूर्वक और समझौते से सुलझाया जाता है.