राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया भीलवाड़ा शहर, जानें पूरा माजरा - rajasthan crime news

भीलवाड़ा के आजाद नगर में दो बाइक सवार बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर फरार हो गए. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक ठेला चालक गंभीर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भर्ती करवाया गया है.

firing-in-bhilwara
भीलवाड़ा में फायरिंग

By

Published : Oct 3, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 4:37 PM IST

भीलवाड़ा. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद राजस्थान में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एका ऐसी ही घटना भीलवाड़ा से सामने आई है, जहां बाइस सवार बदमाश दिनदहाड़े फायरिंग कर फरारा हो गए. गोली चलने की आवाज से क्षैत्र में सनसनी फैल गई. सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की तस्वीर भी कैद हुई है.

प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने शहर के मुख्‍य चौराहों पर बदमाशों के तलाश के लिए नाकेबंदी लगवाई है.

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया भीलवाड़ा शहर...

प्रत्‍यक्षदर्शी डालचन्‍द मेवाड़ा के मुताबिक वह आजाद नगर में कबाड़ी का काम करता है और उसकी दुकान से थोड़ी दूर पर गोलियां चलने की आवाज आई. जब वह घटनास्थल पर जाकर देखा तो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बंदूक को हवा में लहराते हुए फायर करके वहां से भाग रहे थे.

पढ़ें :बीकानेर ज्वैल थीव्स : 1 करोड़ की चोरी में महिला भी शामिल..चोरी से पहले की थी रेकी

इस फायरिंग में डालचंद के यहां ठेले पर कबाड़ लाकर बेचने वाला इटावा जिले के वीरभान सिंह घायल हो गया. यह आजाद नगर में रहता है और कबाड़ का काम करता है. मेवाड़ा ने यह भी कहा कि हम इस बारे में जानकारी नहीं है कि बदमाशों ने इनके ऊपर ही क्‍यूं गोली चलाई है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details