राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : शादी में हो रही आतिशबाजी से लगी आग...पशुओं का चारा और गत्ता जलकर राख - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा के शाहपुरा में शादी के दौरान हुई आतिशबाजी से पशुओं के चारे के बाड़े और कबाड़ के गत्ते के गोदाम में आग लग गई और लाखों रुपए के गत्ते और पशुओं का चारा जलकर राख हो गया.

Fireworks caught fire at the wedding, शादी के दौरान आग लग गई
शादी में आतिशबाजी के दौरान लगी आग

By

Published : Feb 10, 2020, 11:50 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा के उदयभान गेट पर स्थित मैरिज हॉल के पास रविवार देर रात को आतिशबाजी के दौरान पशुओं के चारे के बाड़े और कबाड़ के गत्ते के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. इस आग से वहां रखा गायों का चारा और गत्ते पूरी तरह जलकर राख हो गया.

शादी में आतिशबाजी के दौरान लगी आग

अचानक आग लगने से मैरिज हॉल में चल रहे विवाह समारोह में हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलने पर पहले शाहपुरा नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बाद में भीलवाड़ा से आई दमकल की सहायता से देर रात आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह: भीलवाड़ा में 'सुरक्षा गीत' गाकर यातायात नियमों के पालन का संदेश

सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. शुरूआत में लोगों ने शॉर्ट सर्किट या बिजली के तार टूटने से आग लगने की बात कही लेकिन विद्युत निगम के अधिकारियों ने मौके पर बताया, कि इस लाइन में कोई विद्युत प्रवाह नहीं है. अरनिया घोड़ा ग्रिड चालू होने से पिछले 10 सालों से यह लाइन बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details