भीलवाड़ा.शहर के उपनगर सांगानेर में मोमिन मोहल्ले के पीछे स्थित एक वेस्ट यार्न गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते शुक्रवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग के विकराल रूप ले लेने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया. सुभाष नगर थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
सांगानेर के पूर्व पार्षद नेमीचन्द ने कहा कि आग बुझाने में क्षेत्रवासियों के साथ ही दमकलों का भी काफी सहयोग रहा, जिसके कारण आग पर काबू पा लिया गया. इस रिहायशी क्षेत्र में कई तरह के गोदाम हैं, उन्हे यहां से हटाया जाए.