भीलवाड़ा. जिले के रिको क्षेत्र में गुरुवाररात एक फैक्ट्री के यार्न गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इस हादसे के दौरान करोड़ों रुपये का यार्न जलकर राख हो गया. सूचना के बादमौके पर पहुंची 11 दमकल ने करीब 5 घंटे की मेहनत से आग पर काबू पाया. वहीं प्रताप नगर थाना पुलिस आग के कारणों और नुकसान का जायजा ले रही है.
भीलवाड़ा के रिको इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल स्वाहा...Video - भीषण आग
भीलवाड़ के रिको क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. हादसे की जांच की जा रही है.
प्रताप नगर थाना प्रभारी रोहिताश देवेंदा ने कहा कि देर रात रीको थर्ड फेज में मुकेश कुमार पाटोदिया के यार्न के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिसकी सूचना पर नगर परिषद की दमकल आग बुझाने पहुंची. लेकिन आग विकराल होने के कारण हिंदुस्तान जिंक, जिंदल शॉ ली, कंचन इंडिया और संगम इंडिया ली सहित 11 दमकल को बुलाया गया, जिसमें करीब 5 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस दौरान इस गोदाम में रखी करीब 350 टन यार्न पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
थाना प्रभारी ने ये भी बताया कि गोदाम पर कोई चौकीदार भी नहीं था और ना ही कोई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. इस कारण आग के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.