भीलवाड़ा. गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह को लेकर रविवार को शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में अंतिम रिहर्सल हुई. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने परेड की सलामी ली और संबंधित अधिकारियों को कोरोना गाईडलाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए.
भीलवाड़ा के जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रविवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने समारोह स्थल का निरीक्षण करते हुए फुल ड्रेस रिहर्सल कर सलामी ली. भीलवाड़ा का जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह शहर के पास सुखाड़िया स्टेडियम में आयोजित होता है. जहां 26 जनवरी को सुबह 9:05 पर ध्वजारोहण होगा. उसके बाद परेड की सलामी ली जाएगी.