राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल : भीलवाड़ा में महिला सरपंच ने घूंघट की ओट में संभाला पदभार - भीलवाड़ा समाचार

पंचायती राज चुनाव में निर्वाचित महिला सरपंच घूंघट में ही गांव के मुखिया का कामकाज संभालेंगी. करेड़ा पंचायत समिति के गोवर्धनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवनिर्वाचित सरपंच मांगी देवी गुर्जर ने घूंघट की ओट में पदभार ग्रहण किया.

Women sarpanch assumed charge in veil, महिला सरपंच घूंघट में लिया पदभार
महिला सरपंच ने घूंघट में पदभार संभाला

By

Published : Feb 8, 2020, 1:30 PM IST

भीलवाड़ा. भले ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश में महिला उत्थान के लिए लाख दावे कर रही हैं, लेकिन पंचायती राज चुनाव में निर्वाचित महिला सरपंच घूंघट में ही गांव के मुखिया का कामकाज संभालेंगी. जिले की करेड़ा पंचायत समिति के गोवर्धनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नवनिर्वाचित सरपंच मांगी देवी गुर्जर ने घूंघट में पदभार ग्रहण किया.

महिला सरपंच ने घूंघट में पदभार संभाला

इस मौके पर मांगी देवी गुर्जर ने कहा, कि घूंघट हमारा पुराना रीति-रिवाज और परंपरा है. हम बड़ों के सम्मान में घूंघट निकालते हैं, लेकिन वह कहती हैं, कि वह हमेशा पंचायत क्षेत्र में सभी को साथ लेकर समग्र विकास करवाएंगी.

भीलवाड़ा में पंचायती राज चुनाव के तीन चरण खत्म हो चुके हैं. इन तीनों चरणों में जो भी सरपंच निर्वाचित हुए हैं, उनका पदभार ग्रहण करने का कार्यक्रम चल रहा है. करेड़ा पंचायत समिति के गोरर्धनपुरा पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच मांगी देवी गुर्जर ने शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरपंच पद पर कार्यभार ग्रहण किया है.

इस मौके पर पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों लोग नाचते-गाते हुए ढ़ोल-नगाड़ों के साथ ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचे. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पदभार ग्रहण किया गया.

मांगी देवी गुर्जर के पुत्र सुखराम गुर्जर ने कहा, कि ग्राम पंचायत गोरर्धनपुरा में हाल ही में हुए चुनाव में सरपंच पद पर उसकी मां की जीत हुई है. चुनाव में 7 उम्मीदवार मैदान में थे. ग्राम पंचायत में मतदान के दौरान जिन्होने उनकी मां को मत दिया या जिसने नहीं दिया, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करेंगे. ग्राम पंचायत में विकास की भावना से काम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा: अच्छी सेहत के लिए जागरुक करता है ये अस्पताल...जानिए, पूरी खबर

नवनिर्वाचित सरपंच मांगी देवी गुर्जर ने कहा, कि वे जनता के आशीर्वाद से विजयी हुईं हैं और जनता की अच्छी तरह सेवा करेंगी. गोर्धनपुरा ग्राम पंचायत में सभी मतदाता समान है. वे गरीब आदमी का काम प्राथमिकता पर रखेंगी. सबसे पहले पेंशन योजना का लाभ ग्राम पंचायत में रहने वाले नागरिक को मिले.

घूंघट में राजनीति के सवाल पर मांगी देवी गुर्जर ने कहा, कि वे ससुर, परिवार और गांव में रहने बाले बड़े-बुजुर्गों के सम्मान में घूंघट ओढ़ती हैं. वह खुद ग्राम पंचायत में काम करवाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details