राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में जिंदा बेटी के लिए पिता ने छपवाई शोक पत्रिका, जानें पूरा मामला - Rajasthan Hindi News

भीलवाड़ा में एक पिता ने अपनी जीवित बेटी के नाम से एक शोक पत्रिका छपवाई, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. बेटी ने प्रेमी के साथ रहने की ठान ली और घर से भाग गई (Daughter eloped with Lover), जिससे आहत होकर पिता ने ये कदम उठाया.

जिंदा बेटी के लिए पिता ने छपवाई शोक पत्रिका
जिंदा बेटी के लिए पिता ने छपवाई शोक पत्रिका

By

Published : Jun 4, 2023, 9:10 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी के जिंदा रहते ही शोक पत्रिका छपवा दी, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बेटी अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई, जिससे आहत होकर पिता ने ये कदम उठाया.

प्रेमी के साथ रहने के लिए भागी : हमीरगढ़ थाना प्रभारी भंवर लाल चौधरी ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व लड़की के पिता ने हमीरगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके साथ ही प्रेमी लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी भीलवाड़ा शहर के सदर थाने में दर्ज हुई थी. दरअसल, युवती की सगाई उसके प्रेमी के साथ हो चुकी थी, लेकिन पारिवारिक कारणों से टूट गई थी. इसके बावजूद भी युवती उसी से शादी करना चाहती थी, इसलिए वो घर पर बिना बताए निकल गई.

पढे़ं. बेटे के लिए दुल्हन देखने गई तीन बच्चों की मां, लड़की के भाई के साथ हो गई फरार

पिता को पहचानने से किया इनकार : इसके बाद युवती के सामने उसके माता-पिता को सदर थाने बुलाया गया. यहां उसने अपने पिता को भी पहचानने से इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि वो अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. इसके बाद वो अपने प्रेमी संग वहां से चली गई. इस घटना से आहत पिता ने बेटी से सभी तरह के संबंध तोड़ते हुए एक शोक पत्रिका छपाई. इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिंदा बेटी की शोक पत्रिका वायरल होने पर, हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. लड़की के छोटे भाई ने कहा कि मेरी बहन अपने प्रेमी के साथ चली गई, जिसके कारण मेरे माता-पिता काफी आहत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details