भीलवाड़ा.जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी के जिंदा रहते ही शोक पत्रिका छपवा दी, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बेटी अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई, जिससे आहत होकर पिता ने ये कदम उठाया.
प्रेमी के साथ रहने के लिए भागी : हमीरगढ़ थाना प्रभारी भंवर लाल चौधरी ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व लड़की के पिता ने हमीरगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके साथ ही प्रेमी लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी भीलवाड़ा शहर के सदर थाने में दर्ज हुई थी. दरअसल, युवती की सगाई उसके प्रेमी के साथ हो चुकी थी, लेकिन पारिवारिक कारणों से टूट गई थी. इसके बावजूद भी युवती उसी से शादी करना चाहती थी, इसलिए वो घर पर बिना बताए निकल गई.