राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में पिता, बेटी और बेटे ने जीती कोरोना से जंग - corona virus

भीलवाड़ा में सोमवार को पिता, बेटे और बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में कुल 11 मरीज कोरोना से ठीक हो गए है. जिन्हें गुलाब का फूल देकर डिस्चार्ज किया गया. अब तक भीलवाड़ा जिला अस्‍पताल से 93 व्‍यक्ति संक्रमण मुक्‍त होकर घर जा चुके है.

corona news, bhilwara news
भीलवाड़ा में पिता, बेटी और बेटे ने जीती कोरोना से जंग

By

Published : Jun 1, 2020, 11:08 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में सोमवार को एक पिता,पुत्र और बेटी सहित 11 कोरोना मरीजों के संक्रमण मुक्‍त होने पर उन्‍हे गुलाब का फूल देकर अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किया गया. अब तक भीलवाड़ा जिला अस्‍पताल से 93 व्‍यक्ति संक्रमण मुक्‍त होकर घर जा चुके हैं.

सोमवार को डिस्‍चार्ज होने वालों मरीजों में प्रमुख बात यह रही की शिवपुर के कल्‍याण सिंह उनके डेढ़ साल के बेटे उदय सिंह और 10 साल की बेटी पवन कंवर ने कोरोना से जंग जीती है. जो पिछले दिनों मुम्‍बई से अपने घर आये थे.

भीलवाड़ा में पिता, बेटी और बेटे ने जीती कोरोना से जंग

पढ़ें:लॉकडाउन 5.0 में सचिवालय के लिए कार्मिक विभाग ने जारी की गाइडलाइन, 30 जून तक आमजन के प्रवेश पर रहेगी रोक

मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल डॉ.राजन नन्‍दा ने कहा कि आज हमारे यहां पर कोरोना संक्रमण मुक्‍त हुए 11 मरीजों को डिस्‍चार्ज किया गया है. जिसमें से 5 महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय और 6 आजाद नगर स्थित कोविड सेन्‍टर से डिस्‍चार्ज किये गये है. आज 2 नये कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भीलवाड़ा में संक्रमितों की संख्या 145 पहुंच गई है.

इनमें से 93 भीलवाड़ा 2 बाहर के जिलों से संक्रमण मुक्‍त व्‍यक्तियों को डिस्‍चार्ज किये गए हैं. वहीं डिस्‍चार्ज होने वाले कल्‍याण सिंह ने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ मुम्‍बई से बड़ौदा तक ट्रक और बाद में पैदल चलकर भीलवाड़ा पहुंचा था. यहां आने पर हमने जांच करवाई तो हम संक्रमित निकले. यहां पर अच्‍छे से हमारा इलाज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details