भीलवाड़ा. वस्त्रनगरी भीलवाड़ा शहर में असुरक्षित टैटू का बढ़ता चलन देखने को मिल रहा है. छोटे-छोटे ग्रामीण इलाकों और मेलों तथा सड़कों पर एक ही निडिल से सैकड़ों लोगों के टैटू मनाए जा रहे है. जो पूरी तरह से असुरक्षित है. राजस्थान की पुरानी प्रथा के अनुसार हमारे समाज में गोदना का चलन बहुत पुराने समय से चला आ रहा है. राजस्थान में यह पहले के समय में बहादुरी का चिन्ह माना जाता था. टैटू खास योद्धाओं और सेनापतियों के बनाये जाते थे.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा शहर में रिमझिम बारिश का दौर हुआ शुरू, लोगों को गर्मी से मिली राहत
पहले यह बहुत सुरक्षित तरीके से होता था. लेकिन अब विदेशी तरीके से शरीर पर लोग टैटू बनवाने लगे है. जो बेहद असुरक्षित है यह मशीनों को स्टेरलाइजर करते है. साथ ही इसको साफ भी नहीं करते. एक ही नीडल होती है जो चमड़ी के भीतर तक रंग को पहुंचाती है इसकी वजह से शरीर पर आकृति बनती है लेकिन एक ही नीडल अलग-अलग लोगों के शरीर में जाने से वायरस और बैक्टीरिया एक शरीर से दूसरे शरीर तक आसानी से पहुंच जाते है. इसको साफ भी नहीं करते. टैटू बनाने वाले लोगों को इन सब की जानकारी होती है. लेकिन पैसे कमाने के चक्कर में असुरक्षित तरीके से सैकड़ों लोगों के टैटू बना रहे है. और इन पर किसी की रोकथाम नही.