भीलवाड़ा. एक और देश में कोरोना वायरस फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में टिड्डी का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. जिससे किसानों पर दोहरी मार पड़ने के कारण चिंतित हैं. भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 2 दिन से टिड्डी का प्रकोप बढ़ रहा है. जहां खरीफ की फसल के रूप में किसानों द्वारा बोई गई कपास की फसल खराब होने के कगार पर है.
जिले के कृषि उपनिदेशक ने कहा, कि टिड्डी प्रकोप के रोकथाम करने के लिए विभाग द्वारा बखूबी काम किए जा रहे हैं. हमारा पूरा स्टाफ टिड्डी की निगरानी में लगा हुआ है. हाल ही में जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र में टिड्डी का प्रकोप बढ़ा है. जिसपर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने 10 फायर ब्रिगेड उपलब्ध करवाए, साथ ही किसानों के पंपसेट से भी दवाई का छिड़काव किया. क्लोरोफॉर्म दवाई का भी छिड़काव किया गया, जिससे टिड्डी दूर चली गई.