भीलवाड़ा. गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से खनन के दौरान पर्यावरण नियमों की अवहेलना के खिलाफ क्षेत्र के किसान संगठन भी अब मुखर होने लगे हैं. आज भारतीय किसान यूनियन संघ के बैनर तले आयोजित एक बैठक में जल्द हिंदुस्तान जिंक के खिलाफ धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करने का निर्णय लिया (Farmers union to protest against HZL in Bhilwara) गया. इसमें किसान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को भी न्योता दिया जाएगा.
भारतीय किसान यूनियन संघ के जिला अध्यक्ष हरिकिशन चौधरी के नेतृत्व में आज गुलाबपुरा कस्बे के जोरावपुरा क्षेत्र में भीलवाड़ा जिले के किसान, मजदूर व युवा बेरोजगारों की मीटिंग आयोजित हुई. मीटिंग में गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान जिंक के खनन से क्षेत्र में पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक में तय किया गया कि आगामी दिनों में हिंदुस्तान जिंक के खिलाफ क्षेत्र के युवा बेरोजगार, किसान व मजदूर आंदोलन करेंगे.
पढ़ें :Farmers against HZL : एनजीटी के आदेश के बाद हिंदुस्तान जिंक के खिलाफ मुखर होने लगे स्थानीय किसान, सौंपा ज्ञापन
चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक की ओर से खनन से क्षेत्र में काफी प्रभाव पड़ रहा है. कुओं का जल खराब हो चुका है. किसानों की जमीन पेंदे में बैठ रही है, उपज न के बराबर हो रही है. खनन से पर्यावरण संतुलन खराब हो चुका (Side effects of HZL mining in Bhilwara) है. जिससे क्षेत्र के लोगों में सिलिकोसिस जैसी भंयकर बीमारी हो रही है. चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक में खनन कार्य में स्थानीयों की जगह बाहरी लोगों को रोजगार दे रखा है.
पढ़ें:HZL Compensation Row: न्यायालय में पैरवी करने वाले Advocate पहुंचे गांव, ग्रामीणों ने किया स्वागत...बोले- लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है
इन समस्याओं के निदान के लिए अति शीघ्र भारतीय किसान यूनियन पूरे जिले में (Hindustan Zinc Limited Issue) आंदोलन चलाएगी एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, बलवान पूनिया के नेतृत्व में हिंदुस्तान जिंक के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा.
हिंदुस्तान जिंक के खिलाफ आंदोलन की तैयारी... इन धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए टिकैत को न्योता देने जिले की किसान यूनियन का एक शिष्टमंडल उत्तर प्रदेश जाएगा. बैठक में शाहपुरा किसान संघटन के विधानसभा अध्यक्ष केदार चौधरी, रामदेव गुर्जर, मजदूर नेता भागचंद चौधरी, हीरालाल गुर्जर, गोपाल पुरोहित, दिलखुश माली व बाबूलाल गुर्जर सहित जिले के किसान मजदूर मौजूद रहे.