भीलवाड़ा. जिला मुख्यालय पर स्थित जिले की ए श्रेणी कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन सैकड़ों किसान भीलवाड़ा , चित्तौड़गढ ,राजसमंद और बूंदी जिले से अपनी कृषि उपज बेचने आते हैं. जहां किसान अपनी उपज के साथ ही प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा करते दिख रहे हैं. जहां किसानों ने अपनी पीड़ा ईटीवी भारत के सामने बयां की है.जहां किसानों ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होना चाहिए.
भीलवाड़ा : किसान किन मुद्दों पर करेंगे मतदान, सुनिए उन्हीं की जुबानी - KISAN
प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में नामांकन के बाद अब चहु ओर मतदान को लेकर चर्चा होने लग गई है. भीलवाड़ा की ए श्रेणी कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने आए किसान और व्यापारी भी लोकसभा चुनाव की चर्चा करते दिख रहे हैं.
वही किसानों को सरकारी कर्मी पटवारी नकल देने के लिए हमेशा किसानों को परेशान करते हैं. जिससे निजात मिलनी चाहिए. फसल का जो उपज है वह बढ़ना चाहिए. जिससे किसानों को लागत मूल्य से अधिक उपज मिल सके.साथ ही कुछ किसानों का कहना है कि राजनेता सिर्फ मतदान में वोटों के समय ही हमारे पास आते हैं वरना जीतने के बाद हमारे पास कोई नहीं आते हैं ना ही हमारी सुनवाई करते हैं. जिससे किसानों को अपनी उपज का लाभ नहीं मिलता है.
वह कम मूल्य में सिंचाई के लिए नहर सिंचाई की योजना बनानी चाहिए जिससे जिले में लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक फसल की सिंचाई हो सके और अच्छी उपज प्राप्त कर सके.साथ ही मंडी में उपज बेचने आए किसानों को मंडी में उपज खरीदने वाले व्यापारी और जागरूक किसान भी आने वाले किसानों को मतदान देने की अपील कर रहे हैं. जिससे की लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले सकें. अब निर्वाचन विभाग के साथ ही जागरूक किसान में व्यापारी भी किसानों को मतदान के प्रति अपील कर रहे हैं.