भीलवाड़ा. रेलवे की ओर से "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम" का देश भर में आयोजन हो रहा (Program organized at Bhilwara Railway station) है. अजमेर रेल मंडल की ओर से भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन कार्यक्रम" का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के समापन के मौके पर चार स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने वर्चुअल संबोधित किया. कार्यक्रम में जिले के किसान आंदोलन के प्रणेता विजय सिंह पथिक सहित स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो लगाई गई.
कार्यक्रम में अजमेर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन" नाम से कार्यक्रम का देश भर में आयोजन हो रहा है. जहां रेल मंत्रालय की ओर से देशभर के 75 रेलवे स्टेशन पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. जिसमें अजमेर रेल मंडल की ओर से भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर विशेष आयोजन किया जा रहा है.