राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 लाख से अधिक की Fake Currency समेत बाइक-स्कूटी और कार जब्त...तीन गिरफ्तार - Crime in Bhilwara

भीलवाड़ा में पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सुभाष नगर थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को नकली नोट सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 3 लाख 25 हजार 900 रुपये के नकली नोट समेत (Fake Currency Racket in Bhilwara) बाइक-स्कूटी व कार को जब्त किया है. इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावनी जताई जा रही है.

Fake Currency Racket in Bhilwara
नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Mar 23, 2022, 10:00 PM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा में नकली नोट खपाने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसओजी की सूचना पर सुभाष नगर पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए 3 लाख 25 हजार 900 रुपये के नकली नोटों में 100, 500 व 2000 रुपये के नोट शामिल हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) ज्यैष्ठा मैत्रेयी ने गिरोह का खुलासा किया. पकड़े गए बदमाशों में संजय कॉलोनी, भीलवाड़ा निवासी गोविंद माली, शंकर सिंह रावणा राजपूत उपरेड़ा, बनेड़ा व नयाखेड़ा, रायला निवासी ओमप्रकाश पुत्र जगदीश कुमावत शामिल हैं.

नकली नोट गिरोह के तार दिल्ली-गुरुग्राम से जुड़े हैं. एसओजी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक (Bhilwara Police Big Action) आदर्श सिद्धू के आदेश, एएसपी ज्यैष्ठा के नेतृत्च एवं डीएसपी रामचंद्र के सुपरविजन में थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया व एसओजी सीआई विजयकुमार राय ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नकली नोटों को पेट्रोल पंप और ढाबों पर खपाते थे.

पुलिस ने क्या कहा...

पेट्रोल पंप व ढाबों पर करते नकली नोटों की खपत : थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने कहा कि नकली नोट के ये कारोबारी (Fake currency racket busted in Bhilwara) आधी राशि में नकली नोट खरीदते थे. नकली नोट के इस कारोबार में लिप्त आरोपितों द्वारा नकली नोटों की खपत ज्यादातर पेट्रोल पंप और ढाबों पर की जाती थी.

पढ़ें :जयपुरः नकली नोट चलाने वाले गिरोह की दस्तक, 2700 रुपए के नकली नोट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली-गुरुग्राम से जुड़े हैं तार : एएसपी ने बताया कि नकली नोट गिरोह के तार दिल्ली-गुरुग्राम से जुड़े हैं. ये नोट पहले गोविंद को मिले. इसके बाद उसने शंकर सिंह व ओमप्रकाश को दिए. अकेले गोविंद से 2 लाख 35 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं. शंकर नकली नोट जेब में लेकर घूम रहा था. एसओजी की सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस ने नकली नोट के कारोबार में लिप्त लोगों पर शिकंजा कसा और शंकर को पकड़ा, जो नकली नोट जेब में लेकर घूम रहा था.

पढ़ें :घर पर छाप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने मारा छापा तो मिली लाखों रुपए की जाली मुद्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details