भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा में नकली नोट खपाने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसओजी की सूचना पर सुभाष नगर पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए 3 लाख 25 हजार 900 रुपये के नकली नोटों में 100, 500 व 2000 रुपये के नोट शामिल हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) ज्यैष्ठा मैत्रेयी ने गिरोह का खुलासा किया. पकड़े गए बदमाशों में संजय कॉलोनी, भीलवाड़ा निवासी गोविंद माली, शंकर सिंह रावणा राजपूत उपरेड़ा, बनेड़ा व नयाखेड़ा, रायला निवासी ओमप्रकाश पुत्र जगदीश कुमावत शामिल हैं.
नकली नोट गिरोह के तार दिल्ली-गुरुग्राम से जुड़े हैं. एसओजी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक (Bhilwara Police Big Action) आदर्श सिद्धू के आदेश, एएसपी ज्यैष्ठा के नेतृत्च एवं डीएसपी रामचंद्र के सुपरविजन में थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया व एसओजी सीआई विजयकुमार राय ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी नकली नोटों को पेट्रोल पंप और ढाबों पर खपाते थे.
पेट्रोल पंप व ढाबों पर करते नकली नोटों की खपत : थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने कहा कि नकली नोट के ये कारोबारी (Fake currency racket busted in Bhilwara) आधी राशि में नकली नोट खरीदते थे. नकली नोट के इस कारोबार में लिप्त आरोपितों द्वारा नकली नोटों की खपत ज्यादातर पेट्रोल पंप और ढाबों पर की जाती थी.