भीलवाड़.राज्य सरकार की पहल पर जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सूचना केंद्र परिसर में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, लेकिन यहां जागरूकता के अभाव में कोई भी प्रदर्शनी देखने नहीं पहुंच रहा है. जिसके कारण प्रदर्शनी खाली पड़ी रहती है. राज्य सरकार की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में लोगों को जागरूक करने की पहल की गई है. जहां राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक जिला स्तर पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई है.
बता दें कि भीलवाड़ा के सूचना केंद्र परिसर में जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लगाई गई इस प्रदर्शनी का 1 जुलाई को तत्कालीन जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने शुभारंभ किया था. जिसमें कोरोना को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में अभी तक ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र कोई भी इस प्रदर्शनी को देखने नहीं पहुंच रहा है. भले ही प्रदर्शनी दिनभर खुली रहती हो, लेकिन जानकारी के अभाव में अभी तक ना के बराबर लोग पहुंच रहे हैं. सरकार ने इतने पैसे खर्च कर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनी लगाई है.