भीलवाड़ा. जिले में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए कोटा बाईपास पर बांसा का खेड़ा के निकट एक दुकान से 15 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. वहीं दुकानदार आबकारी की टीम को देखकर मौके से फरार हो गया. यह दुकानदार बिना लाइसेंस के ही शराब की दुकान लगाकर शराब बेच रहा था.
सहायक आबकारी अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि बांसा का खेड़ा गांव से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दुकान लगाकर अवैध रूप से शराब बेच रहा है. इस पर निरोधक जाप्ते के साथ टीम वहां पर छापा मारने जब गई तो टीम को आता देखकर दुकानदार मौके से फरार हो गया. टीम ने मौके पर से विभिन्न ब्रांड की देसी मदिरा, अंग्रेजी शराब और राजस्थान निर्मित मदिरा बियर की पेटियां बरामद की. आबकारी टीम ने वहां से विभिन्न ब्रांड करीब 15 लाख रुपये की शराब बरामद की है.