राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: आबकारी टीम ने पकड़ी 15 लाख की अवैध शराब - भीलवाड़ा आबकारी टीम

भीलवाड़ा में आबकारी टीम ने अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने बांसा का खेड़ा के पास एक दुकान से 15 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. हालांकि टीम को आता देख कर आरोपी दुकानदार मौके से फरार हो गया.

action on illegal liquor, illegal liquor in Bhilwara
आबकारी टीम ने पकड़ी 15 लाख की अवैध शराब

By

Published : Jul 14, 2020, 8:40 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए कोटा बाईपास पर बांसा का खेड़ा के निकट एक दुकान से 15 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. वहीं दुकानदार आबकारी की टीम को देखकर मौके से फरार हो गया. यह दुकानदार बिना लाइसेंस के ही शराब की दुकान लगाकर शराब बेच रहा था.

आबकारी टीम ने पकड़ी 15 लाख की अवैध शराब

सहायक आबकारी अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि बांसा का खेड़ा गांव से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दुकान लगाकर अवैध रूप से शराब बेच रहा है. इस पर निरोधक जाप्ते के साथ टीम वहां पर छापा मारने जब गई तो टीम को आता देखकर दुकानदार मौके से फरार हो गया. टीम ने मौके पर से विभिन्न ब्रांड की देसी मदिरा, अंग्रेजी शराब और राजस्थान निर्मित मदिरा बियर की पेटियां बरामद की. आबकारी टीम ने वहां से विभिन्न ब्रांड करीब 15 लाख रुपये की शराब बरामद की है.

पढ़ें-कामां में नाकेबंदी के दौरान अवैध शराब के साथ 2.19 लाख रुपए जब्त, आरोपी गिरफ्तार

साथ ही बताया कि एडिशनल कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में आबकारी टीम अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को भी इसी के तहत सूचना मिलने पर टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि आगे भी आबकारी विभाग की ओर से ऐसी कार्रवाई निरंतर रूप से जारी रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details