भीलवाड़ा.अवैध हथकढ़ शराब पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार को भीलवाड़ा आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों पर कुल 6,800 लीटर वाश नष्ट किया है. साथ ही शराब की 27 भट्टियों को भी जमींदोज किया गया है.
मुख्य सचिव के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग और भीलवाड़ा पुलिस संयुक्त रूप से विशेष कार्रवाई कर रही है. अवैध हथकड़ शराब की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिजोलिया के पास चीताबड़ा गांव में 12 भट्टियों को नष्ट कर 1400 लीटर वाश नष्ट किया. साथ ही कोटड़ी पुलिस के साथ आबकारी विभाग ने कोटड़ी में 400 लीटर वाश नष्ट कर एक भट्टी को जमींदोज किया. वहीं, काछोला थाना क्षेत्र में भी कहारों के गांव रहड़ा के पास बनास नदी किनारे नालों में करीब 5000 लीटर वाश को नष्ट कर 14 भट्टियों को जमींदोज किया है.