राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में ईवीएम का हुआ रेंडमाइजेशन

भीलवाड़ा में सहाड़ा विधानसभा उप चुनाव को लेकर सोमवार को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दूसरे दौर का ईवीएम का रेंडमाइजेशन हुआ. बता दें कि सहाड़ा विधानसभा उप चुनाव होने जा रहे हैं, जहां सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान होगा तो वहीं 2 मई को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में इसकी मतगणना होगी.पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा समाचार, Bhilwara news
ईवीएम का हुआ रेंडमाइजेशन

By

Published : Apr 5, 2021, 2:34 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उप चुनाव को लेकर सोमवार को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दूसरे दौर का ईवीएम का रेंडमाइजेशन हुआ. इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक अमित कुमार घोष ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए.

बता दें कि सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे हैं, जहां सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान होगा तो वहीं 2 मई को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में इसकी मतगणना होगी. इस चुनाव मैदान में 8 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जो अपने-अपने समर्थन में नुक्कड़ जनसभा कर रहे हैं.

वहीं, सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से मतदान संपन्न करवाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक अमित कुमार घोष ने सोमवार को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रेंडमाइजेशन किया.

यह भी पढ़ें:भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर ने समर्थकों सहित थामा RLP का दामन

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते, गंगापुर क्षेत्र के उप जिला निर्वाचन अधिकारी विकास पंचोली मौजूद रहे. इस दौरान तमाम अधिकारियों को अमित कुमार घोष ने निर्देश दिए कि कोरोना गाईडलाइन की पालना करते हुए समस्त अधिकारी स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से मतदान संपन्न करवाएं. इसके साथ ही चुनाव पर्यवेक्षक में जिला निर्वाचन अधिकारी से सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदान केन्द्र है उसमे कितनी ईवीएम मशीन उपयोग में ली जाएगी जिनकी जानकारी ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details