ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : नवनिर्वाचित जिला प्रमुख को शिक्षित नहीं होने का मलाल, कहा- ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को दूंगी बढ़ावा - राजस्थान हिंदी खबर

भीलवाड़ा की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बरजी देवी भील ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जहां उन्होंने खुद के ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होने पर मलाल जाहिर किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष जोर दूंगी. अधिक से अधिक बालिका विद्यालय खोलूंगी, जिससे मेरी तरह और बालिकाओं को भविष्य में इस प्रकार की समस्या से ना गुजरना पडे़. पढ़ें पूरी खबर...

भीलवाड़ा की खबर, bhilwara news
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बरजी देवी भील
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 3:02 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बरजी देवी भील का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बरजी देवी ने कहा कि मुझे आज मलाल है कि मैं शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाई. अगर मैं शिक्षित होती तो आज मुझे इस पद पर बैठने के बाद बोलने और भाषण देने में दिक्कत नहीं होती.

भीलवाड़ा की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख ने ईटीवी भारत से की बात

भले ही मैं पढ़ नहीं पाई, लेकिन अब मैं भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष जोर दूंगी और जगह-जगह अधिक से अधिक बालिका विद्यालय खोलने का प्रयास करूंगी. भीलवाड़ा जिले में भाजपा की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बरजी देवी भील का जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से भव्य स्वागत किया जा रहा है. भाजपा के जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी के निवास पर नवनिर्वाचित जिला प्रमुख का स्वागत किया.

पढ़ेंःSpecial: 1971 के युद्ध में सीकर के 50 लाडलों ने दी थी शहादत...आज भी जहन में जिंदा है यादें

बरजी देवी भील ने आगे कहा कि मुझे आज मलाल है कि मैं इस पद पर बैठने के बाद भी शिक्षित नहीं हूं, जिससे मुझे बोलने और भाषण देने में काफी समस्या हो रही है. भले ही मैंने शिक्षा ग्रहण नहीं की हो, लेकिन अब मैं इस पद पर रहते हुए ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर प्रयास करूंगी. साथ ही अधिक से अधिक बालिका विद्यालय खोलूंगी, जिससे मेरी तरह दूसरी बच्चियों को भविष्य में इस प्रकार की समस्या से ना गुजरना पडे़.

पढ़ेंःराफेल आने के बाद भारतीय सेना को और मजबूती मिली : फाइटर पायलट सुमित कसाना

प्राथमिकता के सवाल पर जिला प्रमुख ने कहा कि मेरी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई, नाली निर्माण, सड़कों का निर्माण करवाना है. वहीं, पूरे जिले में सभी जगह समग्र विकास करवाऊंगी. चाहे भाजपा हो चाहे कांग्रेस का जिला परिषद सदस्य हो सभी को साथ लेकर विकास करवाऊंगी.

नवनिर्वाचित जिला प्रमुख के पति समाजसेवी लहरुलाल भील

महिलाओं का साथ दूंगी...

उन्होंने कहा कि मैं महिला हूं इसलिए हर महिला का दुख दर्द समझूंगी और उनका साथ दूंगी. साथ ही जिले में अब बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक विद्यालय खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को अब भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में धरातल पर साकार किया जाएगा. जिसके लिए अधिक से अधिक सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे. नवनिर्वाचित जिला प्रमुख के पति समाजसेवी लहरुलाल भील ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हम जैसे गरीब परिवार पर भरोसा जताया है हम इस पद को बड़ी ईमानदारी से निभाएंगे.

पढ़ेंःSpecial : अलवर में कोरोना संक्रमित मरीजों में डर ! टेलीमेडिसिन का भी नहीं ले पा रहे लाभ

साथ में विश्वास दिलाता हूं कि ईमानदारी, जिम्मेदारी और वफादारी से हम काम करेंगे. जिले में सड़क, बिजली, पानी की समस्या, स्कूल भवन का निर्माण करवाया जाएगा. मेरी पत्नी पढ़ी लिखी नहीं है, लेकिन वह साक्षर है और हर चीज को समझती है. लहरुलाल भील ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा की वजह से पिछड़ा है. इसलिए अब ग्रामीण क्षेत्र में सभी समाज की बालिका को शिक्षा दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details